
भोपाल । छेड़छाड़ से परेशान होकर विदिशा में बेटी और उसके बाद पिता द्वारा खुदकुशी किये जाने के सनसनीखेज मामले में गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने इसे दुखद घटना बताते हुए कहा कि मामले की बारीकी से जॉच की जायेगी, ओर दोषियो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी। मीडिया से चर्चा के दौरान मिश्रा ने कहा की जब छेड़छाड़ का विषय सामने आया था, तो शिकायत दर्ज कर समन भेज दिया गया था। उसके बाद में जब लड़की द्वारा खुदकुशी की घटना सामने आई तो 306 के तहत केस दर्ज करके सुदीप धाकड़ को जेल भेज दिया था। बाद में धाकड़ के जेल से छूटकर आने के बाद लड़की के पिता द्वारा खुदकुशी की घटना सामने आई थी।
गृहमंत्री ने आगे कहा कि इस मामले में आरोपी पर वापस कायमी कर, दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही टीआई और हेड कांस्टेबल को लाइन अटैच किया गया है। घटना की जॉच के लिये डीआईजी स्तर का अधिकारी टीम को साथ लेकर जाएंगे और तीन दिन के अंदर इस पूरी घटना की रिपोर्ट करेंगे। रिपोर्ट आने के बाद में दोषियो में से किसी को नहीं बख्शा जाएगा।