भोपाल । गुरुवार।मध्य विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ध्रुवनारायण सिंह ने भाजपा अरेरा,शाहपुरा मंडल अध्यक्ष मुकुल लोखंडे, उत्कर्ष नायक, के साथ आज महाजनसंपर्क अभियान के रूप में वार्ड-49,48,50 के अंतर्गत आने वाली कुशाभाऊ ठाकरे परिसर फेस-1 फेस-2 एवं भोपाल विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित मल्टियों में जनसंपर्क किया गया जिसमें हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ध्रुवनारायण सिंह ने कहा में अभिभूत हूँ कुशाभाऊ ठाकरे परिसर मल्टियों वासियों का जो आज मुझे अपार स्नेह और अपना पन दिया जिसके लिए में सभी मल्टीवासियो का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँ। भाजपा मध्य प्रत्याशी ध्रुवनारायण सिंह का मल्टीवासियो ने जगह जगह बम फाटकों से फूल मालाओं से महिलाओं ने बुजुर्गों ने युवाओं ने स्वागत किया।
भाजपा अरेरा मंडल,भाजपा शाहपुरा मंडल के वार्ड-49,48,50 दुर्गा चौक से प्रारंभ होकर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर गड्ढे वाली मल्टियां फेस-1,कुशाभाऊ ठाकरे परिसर फेस-2 मल्टियां, भोपाल विकास प्राधिकरण के द्वारा निर्मित मल्टियों में महाजनसंपर्क अभियान चलाया गया।