Dhar froud news: 1 करोड़ से अधिक का गबन, 4 लोग निलंबित

Dhar : मध्यप्रदेश के धार जिले में निसरपुर के विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय में पदस्थ बाबू काशीराम एस्के द्वारा 1 करोड 18 लाख रूपए की शासकीय राशि का गबन करने का मामला सामने आया है। जिसपर कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने बाबू के साथ 3 लोगों को निलंबित कर दिया है। साथ ही, कुक्षी थाने में इनके खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार बाबू काशीराम एस्के साल 2019 से शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों के वेतन, एरियर सहित अन्य मद की राशि कर्मचारियों के खाते में न डालते हुए स्वयं के खाते में डालता था। साथ ही, पत्नी और दोस्त के खाते में भी लगातार गबन की राशि डाली जा रही थी। मामला सामने आने के बाद जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त ब्रजकांत शुक्ला ने कार्रवाई करते हुए आरोपी बाबू काशीराम एस्के से 64 लाख रूपए की रिकवरी भी कर ली है।
बताया जाता है, कि आरोपी द्वारा कुल 1 करोड 18 लाख से अधिक सरकारी राशि का गबन किया गया था। वहीं, विभाग ने बाबू काशीराम एस्के, उसकी पत्नी अंतिम सहित कुक्षी के परियोजना प्रशासक के बाबू सुरेश भूरिया और प्राथमिक शिक्षक की पत्नी ललीता जमरा को तुरंत निलंबित कर दिया है जो कि इस मामले में बराबर के सहभागीदार थे। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।