
पर्यूषण पर्व के दौरान एयरपोर्ट रोड स्थित वर्धमान नगर में चोरी की घटना पर जैन समाज में गहरा रोष
भोपाल । शहर में जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भोपाल आगमन पर चप्पे-चप्पे पर हाई सिक्योरटी है ऐसे समय एयरपोर्ट रोड स्थित वर्धमान नगर दाता कालोनी में दिगम्बर जैन मंदिर मेरे चोरों ने धावा बोल दिया और मंदिर में विराजमान भगवान की तीन मूर्तियां जिसमें आदिनाथ भगवान और पार्श्वनाथ भगवान की चांदी के सिंहासन पर विराजमान थी और भगवान महावीर की प्रतिमा मध्य में स्वर्ण के सिंहासन पर विराजमान थी। इसके साथ ही चांदी के चवर और अन्य क़ीमती पूजा की सामग्री मंदिर से चोर ले गये। समाज के प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया एक ओर जैन समाज के आत्मशुद्धि के पर्यूषण पर्व के चलते सभी मंदिरों में चहल-पहल है ऐसे में चोरी की घटना को लेकर संपूर्ण जैन समाज में गहरा रोष व्याप्त है। समाज द्वारा शासन से अतिशीघ्र चोरों को पकड़ने की मांग की गई है।
मंदिर समिति के अध्यक्ष सुभाष जैन काला के अनुसार प्रतिदिन की तरह अपने घर की बाउण्ड्रीवाल से दर्शन कर रहे थे तो उन्हांने देखा मंदिर के गेट खुले हुये हैं और वेदी पर भगतान जिनेन्द्र की तीनों मूर्तियां गायब हैं। तत्पश्चात समाज को खबर लगी तो महिलाऐं, पुरुष सहित सभी लोग इकट्ठे हुये और वहां पर भक्तांबर एवं णमोकार मंत्र का पाठ प्रारंभ कर दिया।