Featured

भाजपा उम्मीदवार सरदार सिंह मेढा के काफिले पर जानलेवा हमला तीर और पत्थर लगने से कहीं घायल

इंदौर । धार भाजपा उम्मीदवार केसरदार सिंह मेढा काफिले पर जामदा भूतिया पहाड़ी के इलाके में हमला किया गया हमले में तीर चलाए गए पथराव किया गया कई लोग घायल हुए हैं । धार जिले के गंधवानी विधानसभा क्षेत्र का जामदा भूतिया लुटेरे डकैतों के लिए शरण स्थल है यहां से कोई सुरक्षित नहीं निकल सकता भाजपा प्रत्याशी सरदार सिंह मेढा का काफिला टांडा थाना क्षेत्र इलाके से देर रात निकल रहा था तभी पत्थरों और तीरों की बौछार शुरू हो गई काफिले में शामिल भाजपा कार्यकर्ता हक्का-बक्का रह गए तीर और पत्थर लगने से कई कार्यकर्ता घायल हो गए कुछ को गहरी चोट लगी है पुलिस थाना टांडा ने मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस ने आशु भील निवासी होली बल्डा और उसके दर्जन भर से ज्यादा साथियों के खिलाफ हमले का मुकदमा दर्ज कर लिया है जामदा भूतिया की पहाड़ी पिछले 70 साल से धार जिले के लुटेरों के लिए सुरक्षित स्थान है यहां पहाड़ी पर जाने से पुलिस भी खौफ खाती है लुटेरों को राजनीतिक दलों का संरक्षण प्राप्त इसलिए इनके खिलाफ कभी कोई कार्रवाई नहीं होती है लोग इन लुटेरों के खिलाफ गवाह देने में भी खौफ खाते हैं ।

Related Articles

Back to top button