पुणे । पुणे के लोहगांव इलाके में एक घर में पति-पत्नी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जबकि पत्नी का शव बिस्तर पर मिला। इस मामले में एयरपोर्ट थाने में अचानक मौत का मामला दर्ज किया गया है. लेकिन पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ये आत्महत्या है या हत्या. इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगा. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मृत पति-पत्नी का नाम किरण बोबडे और आरती बोबडे है. बोबड़े दंपत्ति लोहगांव इलाके में किराए के मकान में रहते थे. मकान मालिक ग्राउंड फ्लोर पर रहते थे और बोबडे दंपत्ति ऊपर पहली मंजिल पर रहते थे। कल सुबह करीब 11 बजे मकान मालिक को मकान से दुर्गंध महसूस हुआ। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। तभी उन्हें किरण का शव छत के हुक से लटका हुआ मिला जबकि उसकी पत्नी आरती बिस्तर पर मृत पाई गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार किरण डाकघर में ठेका के रूप में कार्यरत था. वह मूल रूप से माजलगांव बीड का रहने वाला है। जबकि पत्नी आरती येरवडा की रहने वाली हैं और एक निजी बैंक में कार्यरत थीं. कुछ दिन पहले ही उनकी शादी हुई है. वे यहां पांच महीने के लिए किराये पर रहने आये थे. पुलिस आगे की जांच कर रही है.
Related Articles
शाहपुर में दो समुदायों में विवाद
1 week ago
प्रियंका गांधी पार्ट टाइम नेत्री, भड़की कांग्रेस
3 weeks ago
बीजेपी के विदिशा से टंडन और गुना- से शाक्य प्रत्याशी घोषित
October 29, 2023
Check Also
Close