Madhya Pradeshpolitics

Dabra political News : कांग्रेस एक झूठी और भ्रष्टाचार वाली पार्टी है: सिंधिया

जाटव समाज संवाद सम्मेलन में पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
Gwalior/ Dabra News : मध्य प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है प्रदेश के हर एक शहर में चुनावी आगाज हो चुका है वहीं बीजेपी के दिग्गज नेता ग्वालियर चंबल संभाग मैं दौरे पर दौरे कर रहे हैं हर समाज हर वर्ग के वोटरों को साधने की कोशिशें में राज्य और केंद्र के बड़े-बड़े मंत्री लग चुके हैं। वही डबरा में जाटव समाज संवाद सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया( jyotiradity scindhiya) और ग्वालियर सांसद विवेक नारायण सेजवलकर( vivek Narayan shejwalkar) सहित पूर्व मंत्री इमरती देवी+ imarti devi ) पहुंची यहां पर जाटव समाज के लोग भारी मात्रा में एकत्रित हुए।
कांग्रेस ने दलितों पर अत्याचार और पीछे धकेलना का किया कार्य
वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस एक झूठी और भ्रष्टाचार वाली पार्टी है साथ ही 2 अप्रैल के दंगे को लेकर सिंधिया( scindhiya) ने कहा कि 2 अप्रैल वाले दंगे में जितने भी दलित भाइयों पर केस लगाए गए थे वह सारे के सारे केस भारतीय जनता पार्टी ने वापस ले लिए हैं उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर को याद करते हुए कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने जो दलितों को आगे बढ़ाने की नींव रखी थी उसे भारतीय जनता पार्टी आगे बढ़ा रही है लेकिन पिछले 70 सालों की सरकार में कांग्रेस ने दलितों पर अत्याचार और दलितों को पीछे धकेलना का कार्य किया है उन्होंने पूर्व मंत्री इमरती देवी को डबरा के विकास के लिए और दलितों को आगे बढ़ाने के लिए पूर्ण बहुमत से जीतने की लिए अपील की।


वही ग्वालियर सांसद विवेक नारायण सेजवलकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में अब कोई नेता नहीं बचा लेकिन फिर भी कांग्रेस चुनावी मैदान में जीत का दावा कर रही है उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस के पास सामने कोई चेहरा नहीं है और भारतीय जनता पार्टी में कई जनहितैषी नेता मौजूद हैं।


लेकिन कार्यक्रम के अंतिम चरणों में जब मीडिया ने केंद्र मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से कुछ सवाल करने चाहे तो वह मीडिया के सवालों से बचते नजर आए अब सवाल यह खड़ा होता है कि आखिरकार मीडिया को उनके सवालों का जवाब क्यों नहीं दिया गया।

Related Articles

Back to top button