crime sex raicket news होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, युवक युवती हिरासत में

Gwalior crime News : आज ग्वालियर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सिटी सेंटर क्षेत्र के एक होटल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। छपे में पुलिस को होटल के कमरे से एक युवक और एक युवती आपत्तिजनक हालत में मिले । पुलिस ने यहाँ से कुल तीन युवतियों और कुछ पुरुषों को हिरासत में लिया है।
जानकारी के मुताबिक विश्व विद्यालय थाना क्षेत्र में सिटी सेंटर इलाके में होटल पर्ल इन में सेक्स रैकेट चलाये जाने की शिकायत पुलिस को मिली थी , सीएसपी हिना खान ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस ने मुखबिर तंत्र को मजबूत किया और आज कुछ संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर होटल पर छापा मारा और वहां कार्रवाई की।
युवक युवतियों को पुलिस ने लिया हिरासत में
पुलिस ने बताया कि सभी को पकड़कर थाने लाया गया है पूछताछ की जा रही है, साथ ही होटल के स्टाफ से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, पूछताछ पूरी होने के बाद ही पता चल सकेगा कि यहाँ एय गतिविधिया कब से चल रही थी, लड़कियां और ग्राहक कहाँ से आते थे।