
Bhopal : हबीबगंज थाना पुलिस ने दो दिन पहले इलाके में हुई मोबाइल लूट की वारदात सहित टीटी नगर थाना इलाके की लूट और अशोका गार्डन थाना क्षेत्र से बाइक चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बी सेक्टर अन्ना नगर झुग्गी बस्ती गोविंदपुरा में रहने वाले 22 वर्षीय भोले सिंह पुत्र संतराम सिंह ने बताया की वह प्राइवेट नौकरी करते हैं। शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे वह अपनी बाइक से अरेरा कॉलोनी से घर की तरफ जा रहे थे। प्रदेश भाजपा कार्यालय के पास महावीर गेट के सामने पहुंचने पर उनके मोबाइल पर फोन आ गया। वह बाइक को सड़क किनारे खड़ी कर मोबाइल पर बातचीत करने लगे। उसी समय बाइक पर सवार दो बदमाशो ने उनकी बाइक के पास ही अपनी बाइक खड़ी कर भोले सिंह से वहॉ खड़े होने का कारण पूछते हुए मारपीट करने लगे। मारपीट के बाद बदमाश उसका मोबाइल छीन कर फरार हो गये। मामला दर्ज कर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संदेही अब्बास अली पिता सिकंदर अली (20) निवासी ईरानी डेरा संजय नगर 6 नंबर स्टेशन और उसके नाबालिग साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपियों ने मोबाइल लूट की वारदात का खुलासा करते बताया कि उन्होंने लूटा गया मोबाइल ईरानी डेरा में ही रहने वाले तालिब अली पुत्र राजू अली (20) को बेचा है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने तालिब अली को भी गिरफ्तार कर लिया। आगे की पूछताछ में खुलासा हुआ कि अब्बास अली और उसके नाबालिग साथी ने टीटी नगर थाना इलाके के तुलसी नगर से फरियादी अंकित अवधिया से भी मारपीट कर मोबाइल फोन छीन लिया था। दोनों वारदातों को आरोपियों ने अशोका गार्डन से चोरी की गई पल्सर बाइक से अंजाम दिया था। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर लूटे गए मोबाइल सहित चोरी की बाइक ज़ब्त कर ली है।