Madhya Pradesh

crime news : भांजे ने किये थे मामी के घर से दो बार सोने के जेवरात चोरी

4 दर्जन सीसीटीवी खंगालकर 16 घंटो में पुलिस ने दबोचा
Bhopal crime news : जहांगीराबाद थाना पुलिस ने सूने मकान से दो बार सोने के जेवरात चोरी करने वाले शातिर आरोपी को दबोच लिया है। आरोपी कोई और नहीं
फरियादी महिला का विदिशा में रहने वाला भांजा निकला। उसपर शक न हो इसलिये उसने मामी के घर को ही अपना निशाना बनाया था। आरोपी फेरी लगाकर वेल्डिंग का काम करता है। थाना पुलिस के अनुसार एस के टेलर की गली चिकलोद रोड जहॉगिराबाद में रहने वाली तबस्सुम पति आसिफ ने अपनी शिकायत में बताया की 21 अगस्त की रात करीब साढ़े दस बजे अपने परिवार के साथ रिश्तेदार के घर आयोजित दावत में गई थीं। करीब चार घंटे बाद जब वह वापस घर लौटीं तो उन्हें घर के दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ मिला। अंदर पहुंचकर देखा तो सभी सामान ठीक ढंग से रखा हुआ था। लेकिन कपड़ों के बीच छिपाकर रखे गए 80 हजार कीमत का सोने का हार गायब था। महिला ने अपनी शिकायत में यह भी बताया की इससे पहले 11 अप्रैल 2023 को भी वह अपने पति के साथ मकान में ताला लगाकर दवा लेने गई थी। दो घंटे बाद वापस आने पर घर का सामान बिखरा हुआ था, और उस समय सोने के दो कड़े चोरी हुए थे, लेकिन उस समय उन्होनें पुलिस में शिकायत नहीं की थी। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी मामला कायम कर उसकी सुरागशी के प्रयास शुरु कर दिये । घटनास्थल और उसके आसपास लगे करीब चार दर्जन सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पुलिस को एक सदिंग्ध नजर आया, जिसकी धरपकड़ के लिये मुखबिर से मिली सूचना पर उसके संभावित ठिकानो पर दबिश देते हुए टीम ने सदेंही उबेज खान पिता हमीद खान (28), निवासी- न्यू विजय टाकीज के सामने, जिला विदिशा को पकड लिया। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया की उसी ने महिला के घर में दो बार चोरी की वारदातो को अंजाम दिया है। उसकी निशनदेही पर पुलिस ने चोरी किये गये दो लाख के जेवरात जप्त किये है। वहीं यह भी सामने आया की आरोपी उबेज चोरी की शिकायत करने वाली महिला तबस्सूम का भांजा है। किसी को उस पर शक न हो इसलिये उसने अपनी मामी के घर पर ही चोरी की थी। आरोपी फेरी लगाकर वेल्डिंग का काम करता है, और उसी की आड़ में सूने मकानो को अपना निशाना बनाता था। आरोपी ने पूर्व में 11 अप्रैल को अपने परिचित फहाद के मकान को भी अपना निशाना बनाकर सोने की चैन, अगुंठी और सोने का हार चोरी किया था। पुलिस ने बताया की आरोपी अपने रिश्तेदार और परिचितो के मकानो में आते जाते समय रैकी कर लेता और कीमती जेवरात रखे होने की जानकारी मिलने पर उनके घरो से माल उड़ा देता था। पुलिस आरोपी से शहर में हुई अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ करने के साथ ही जिला विदिशा पुलिस से संपर्क कर उसकी अपराधिक कुंडली भी खंगाल रही है।

Related Articles

Back to top button