Madhya Pradesh

crime news : आबकारी विभाग ने शराब की तस्करी करने वाले आरोपियों को दबोचा

Bhopal crime news : अवैध शराब की तस्करी करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग ने मंहगी शराब जप्त की है। जानकारी के अनुसार अवैध शराब पर अकुश लगाने के लिये भोपाल सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचूरा के निर्देशन में लगातार कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियो ने बताया की इसी कड़ी मे विभाग को सूचना मिली थी की बरखेड़ा पठानी क्षेत्र में लंबे समय से अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। वाहन द्वारा अवैध रुप से शराब तस्करी की सूचना मिलने पर आबकारी कन्ट्रोलर राजेंद्र जैन के नेतृत्व में टीम ने हबीबगंज फाटक तिराहे पर नाके बंदी करते हुए आरोपी मनीष साहू पिता मदनलाल साहू (28) को सवारी ऑटो ले जाते हुए पकड़ा। तलाशी लेने पर ऑटो के बीच वाली सीट एवं डिक्की की जगह में ब्लेंडर की 1 पेटी, रॉयल स्टैग की 3 पेटी, ऑफिसर चॉइस की 2 पेटी एवं गोआ की 8 पेटी सहित 126 लीटर विदेशी मदिरा बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया की वह इस शराब को अंकित चौकसे पिता रमेश चौकसे निवासी बरखेड़ा मेन रोड के लिए लेकर जा रहा था, जिसे अंकित चौकसे अवधपुरी स्थित अपनी सब्जी की दुकान से बेचता है। दीपम रायचुरा ने बताया कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ इस तरह की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button