Madhya Pradesh

crime news :054 लीटर शराब व 1.300 किग्रा गांजा जब्त, तस्कर गिरफ्तार

Bhopal crime news : राजधानी में शनिवार की रात्रि मे शहर के जोन-03, जोन-4 मे काम्बिग गश्त के दौरान थाना खजूरी मे मुखबिर की सूचना पर शराब तस्कर शिवम उर्फ शुभम पिता कन्हैयालाल रैकवार उम्र 26 साल नि.फन्दा से 54 लीटर शराब जप्त की गई । तथा अवैध मादक पदार्थ तस्कर चन्दू रैकवार पिता श्यामलाल उम्र 30 साल निवासी ग्राम खजूरी भोपाल से 1.300 कि.ग्राम गांजा जप्त किया गया है ।

उक्त आरोपियो को गिरफ्तार कर आरोपियो के कब्जे से अवैध शराब व अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित कुल कीमती लगभग 1 लाख रूपये का मसरूका जप्त कर प्रकरण का खुलासा करने मे थाना खजूरी सडक टीम थाना प्रभारी बिजेन्द्र निगम, उपनिरी शिवेन्द्र मिश्रा, सउनि लालजी मिश्रा, सउनि संजय मिश्रा, आर जितेन्द्र सिहं, आर वरूण त्रिपाठी, आऱ वीरेन्द्र चौकसे की सराहनीय भूमिका रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button