Featured

केंद्रीय मंत्री ईरानी के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार, ईडी और बीजेपी के बीच मिलीभगत साबित हुई

सीएम बघेल 508 करोड़ की रिश्वत के मामले में घिरे

नई दिल्ली । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को संकटग्रस्त महादेव सट्टेबाजी एप के प्रमोटरों से 508 करोड़ मिलने के प्रवर्तन निदेशालय के दावे के बाद सीएम बघेल ने इसका दृढ़ता से खंडन किया है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पूछा कि क्या बघेल अपनी ही सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। ईडी ने कहा कि उसने एक वेब बेनामी बैंक खाते और राज्य में चुनाव के लिए कुछ बघेलों को दिए गए 508 करोड़ के फंड से जुड़े एक कबूलनामे का खुलासा किया। बघले ने आरोप पर प्रतिक्रिया देकर कहा कि क्या इससे बड़ा मजाक हो सकता है? अगर आज मैं किसी को पकड़ लूं और उससे पीएम मोदी का नाम लेने के लिए कहूं, तब क्या वे (ईडी) उससे पूछताछ करेंगे? किसी की प्रतिष्ठा को धूमिल करना बहुत आसान हो गया है।

वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने केंद्रीय मंत्री के आरोपों पर प्रतिक्रिया देकर कहा कि जैसे ही बीजेपी सुबह-सुबह ईडी के बचाव में खुलकर सामने आई, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में ईडी और बीजेपी के बीच मिलीभगत साबित हो गई। बता दें कि बीजेपी की तरफ से पूरे मामले में प्रेसवार्ता की गई। स्मृति ईरानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में महादेव एप के संबंध में एफआईआर दर्ज की गई थीं। दोनों राज्यों में, भाजपा सत्ता में नहीं है। तब फिर भूपेश बघेल के खिलाफ साजिश कौन कर रहा है? वहीं छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि अगर स्मृति ईरानी के पास सबूत थे, तब उन्हें सबके सामने पेश करना चाहिए था। वह आरोप क्यों लगा रही है? अगर उसके पास जानकारी है लेकिन वह इस प्रकाश में नहीं ला रही है, तब क्या वह भी इसमें एक पक्ष है? यह वहीं ईडी है जिसके अधिकारियों के घरों में भारी मात्रा में पैसा है। हम थे उम्मीद है कि चुनाव से ठीक पहले ऐसा होगा। यह अप्रत्याशित नहीं है। जब वे चुनाव हारने वाले हैं, तब वे ये बातें सामने ला रहे हैं।

Related Articles

Back to top button