हरेंद्र शर्मा, मुरैना
मुरैना । मुरैना विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी की तरफ से शहर अध्यक्ष दीपक शर्मा के द्वारा प्रेस वार्ता करते हुए पत्रकारों के समक्ष बताया की मुरैना विधानसभा में बसपा और बीजेपी दोनों के द्वारा सिंगल बस्ती राठौर कॉलोनी आमपुरा इस्लामपूरा दलित भाइयों के बीच तोड़िया बिछिया और रुपए बांटने का कार्य किया जा रहा है। इन दोनों पार्टियों के कुछ कार्यकर्ता गाड़ियों में करोड़ों रुपए लेकर घूम रहे हैं और मिठाइयों के डिब्बे में रुपए रखकर बाटे जा रहे हैं निर्वाचन और प्रशासन इस कार्य में उनकी मदद कर रहा है। पुलिस आंख बंद करके बैठी है। इनके द्वारा बाहर से लंबे-तकड़े बाउंसर भी बुला लिए गए हैं जो दलित बस्तियों में जाकर लोगों को डराने धमकाने का कार्य कर रहे हैं जिसके वीडियो भी आप लोगों के पास आ रहे हैं । पहले पुलिस होटल और लौजों पर छापे डालकर बाहरी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई किया करती थी लेकिन अब की बार पुलिस के द्वारा ऐसा कुछ भी नहीं किया जा रहा है। इस बात की शिकायत हमने भोपाल निर्वाचन आयोग से की तो उनकी तरफ से भी ढुलमुल रवैया अपनाया गया तब बाद में बड़ी मुश्किल से बसपा प्रत्याशी के खिलाफ एफ आइ आर दर्ज की गई । इस तरीके से प्रशासन का आंख बंद करके सोना यह दर्शाता है कि निर्वाचन और प्रशासन किसी पार्टी विशेष के लिए कार्य कर रहा है। मुरैना विधानसभा में सरेआम लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। यह सारी बातें प्रेस वार्ता में कांग्रेस प्रत्याशी के कार्यालय पर प्रेस वार्ता करते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष के द्वारा कही गई । अब यह देखना है कि इन बातों में कितनी सच्चाई है यह तो आने वाला 17 तारीख का समय ही बताएगा ।