Madhya PradeshSportsState Election 2023

सनातन विवाद पर कांग्रेस नेता सुरजेवाला का बयान, सनातन धर्म है और हमेशा रहेगा

भोपाल । तमिलनाडू में डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन के सनातन पर दिए बयान पर चुप्पी साधने वाली कांग्रेस ने कहा है कि सनातन धर्म है और हमेशा रहेगा। यह बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने कही। कांग्रेस की जनाक्रोश यात्रा 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन से शुरु होगी। यह यात्रा 11 हजार 400 किलोमीटर की होगी। इस मौके पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि इस दौरान प्रदेश में सात यात्राएं निकाली जाएंगी। प्रदेश की जनता में आक्रोश है। यहां हर वर्ग परेशान है। भारत सनातन धर्म का देश है। आज ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है। अगले तीन महीने बीजेपी जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश करेगी। वह धार्मिक विवाद खड़ा कर मूल मुद्दों से ध्यान भटकाएगी।
इस मौके पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि एमपी की चुनौती बेरोजगारी है। एमपी में दिल्ली के नेताओं की भीड़ लगी हुई है। बीजेपी को 15 साल के काम पर वोट मांगने में शर्म आ रही है। बनावटी, दिखावटी, मिलावटी, सजावट ही बीजेपी का चेहरा रह गया है।

Related Articles

Back to top button