नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी है। दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर लवली ने प्रदूषण नियंत्रण के उपायों के लेकर केंद्र और केजरीवाल सरकार हमला बोला है। उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस ने इस मसले पर प्रदर्शन नहीं करने का फैसला लिया था, क्योंकि प्रदूषण मानव जीवन के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ है। अरविंदर सिंह लवली ने दिल्ली के अफसरों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि वो जानलेवा प्रदूषण रोकने के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जमीनी स्तर पर दोनों सरकारें न तो गंभीर है और न ही कोई ठोस कदम उठा जा रहे हैं। लवली ने यह भी कहा कि उद्योग धंधे करने वाले, छोटे दुकानदारों व घरेलू काम करने वालों के साथ कानून की आड़ में सख्ती करके उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने इस बात की भी आलोचना की कि लोगों के कूड़े और मलबों के जबरन चालान काटे जा रहे हैं। उन्हें धमकाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र और दिल्ली सरकार को प्रदूषण जैसे इस गंभीर मुद्दे पर जवाब व हिसाब देना होगा, दिल्ली की जनता गुस्से में है। उन्होंने कहा कि दिल्ली कांग्रेस प्रदेश के सभी 14 जिलों में दिल्ली की जनता को न केवल प्रदूषण से बचने के उपायों से जागरूकता अभियान चलाने में व्यस्त है बल्कि जरूरतमंदों को भारी मात्रा में मास्क भी बांटे। कल जानलेवा प्रदूषण और महंगाई के मुद्दे पर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए लवली ने सभी जिला अध्यक्षों से प्रदूषण से बचाने के उपायों और दिल्ली भर में मास्क बांटने का अभियान चलाने का आग्रह किया था।
Related Articles
ईमेल के ज़रिए भी कर सकते हैं अकाउंट को लॉगइन
2 weeks ago
एमसीयू में पुस्तक “सुन रही हो न तुम” का विमोचन
October 4, 2023
Check Also
Close
-
खाद्य के 11 प्रकरणों में अभियोजन स्वीकृत2 weeks ago