Featured

मतदान के लिए अवकाश नहीं दिया तो होगी क़ानूनी कार्रवाई: कलेक्टर

भोपाल । मतदान के दिन किसी संस्था फै़क्टरी कारख़ाने अथवा ऐसे संस्थान जहाँ बड़े पैमाने पर कर्मचारी कार्यरत हैं, वहाँ मतदान के लिए सवैतनिक अवकाश नहीं दिए जाने पर जिला प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह ने कड़े शब्दों में चेतावनी दी है कि ऐसे संस्थानों में फ्लाइंग स्क्वॉड के माध्यम से कल रैंडम चेकिंग की जाएगी। यदि यह पाया गया कि कर्मचारियों को मतदान के लिए अवकाश नहीं दिया गया है तो ऐसे संस्थानों के मालिकों के विरुद्ध पुलिस में एफ़आइआर भी दर्ज की जाएगी और पीपल्स रिप्रेजेंटेटिव एक्ट तथा अन्य संगत अधिनियमों के तहत क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button