CM की वीसी से उठते ही लोकायुक्त कार्रवाई में धरा गये CMO

Lokayukta arrests CMO on charges of taking bribe after CM’s VC expires : इन्दौर लोकायुक्त ने सीएम की वीसी में बैठे सीएमओ को वीसी खत्म होने के बाद पांच हजार की रिश्वत लेने के आरोप में धर लिया इसके पहले लोकायुक्त ने एक बाबू और कम्प्यूटर आपरेटर को इसी मामला में पकड़ लिया था। सीएमओ इंदौर के सुखलिया का रहने वाला है मामले में बताया जा रहा है कि रिश्वत की बात तय होने के बाद जब रिश्वत देने ठेकेदार पहुंचा तो सीएमओ सीएम की वीसी में बैठा था, इस पर बाबू ने उसे फोन किया तो बोला कि जो सामान लाए हैं रख लो। लोकायुक्त पुलिस के अनुसार खंडवा निवासी राहुल बोरासी ने शिकायत की थी कि उसकी कंस्ट्रशन कंपनी है। उसने हरसूद में टीनशेड निर्माण और पेवर ब्लॉक का चार लाख का काम किया था। इसका बिल पास करने के लिए सीएमओ मिलन पटेल, बाबू अमित नामदेव ढाई प्रतिशत कमीशन मांग रहे हैं। वे दस हजार की मांग कर रहे हैं और पांच हजार पहले और पांच हजार बिल पास होने के बाद का कह रहे हैं।
इस पर पुलिस ने फरियादी के माध्यम से रिकार्डिंग की और फिर टीम ट्रैप के लिए खंडवा पहुंची। जब फरियादी वहां पहुंचा और बाबू को फोन लगाया तो उसने कहा कि साहब से बात कर बताता हूं। सीएमओ साहब सीएम की वीसी में बैठे थे। उन्होंने उससे कहा कि वे जो सामान लेकर आए है वह रख लो। इस पर उसने कम्यूटर आपरेटर पीयूष को कहा कि साहब ने बोला है, जो सामान लाए हैं, वह रख लो। उसने पांच हजार की रिश्वत की राशि ले ली। जैसे ही उसने राशि ली, टीम ने उसे दबोच लिया और थाने ले गई। इसके बाद जैसे ही वीसी खत्म होने पर सीएमओ और बाबू बाहर आए। उनको भी पकड़ लिया गया। तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।