Madhya Pradesh

ग्राम पंचायत कल खेड़ा में चला स्वच्छता अभियान, श्रमदान कर घर घर से उठाया कचरा

Bhopal panchayat swachchata : राजधानी के फंदा ब्लॉक शुक्रवार 11 अगस्त को स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 के अंतर्गत ओडीएफ प्लस के स्थायित्व हेतु ग्रामों में स्वच्छता कार्य का बेहतर क्रियान्वयन साफ सफाई, घर घर से कचरा संग्रह, कचरा प्रदा एकीकरण, दृश्य स्वच्छता करने हेतु फंदा ब्लॉक ब्लॉक की ग्राम पंचायत कल खेड़ा मैं कचरा गाड़ी से घर-घर से कचरा उठाते हुए सरपंच संजय पाराशर के साथ ग्रामीणों ने भी श्रमदान करते हुए साफ सफाई की। जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह ने स्वच्छता अभियान को कड़ाई से पालन करने के लिए जनपद एवं जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों की सुबह 8: बजे से हर पंचायत में ड्यूटी मॉनिटरिंग के लिए लगाई। कल खेड़ा पंचायत में मनोज नागदेव जनपद ऑफिस, श्रीमती चंदा शर्मा जिला पंचायत भोपाल की उपस्थिति में साफ सफाई पर निगरानी करते हुए मॉनिटरिंग की। फंदा ब्लॉक की ग्राम पंचायत रातीबड़ की सरपंच श्रीमती ज्योति अजय राजोरिया, सरवर पंचायत के सरपंच मनोहर मीणा, सिकंदराबाद की सरपंच राजेश मारण, पंचायत खजूरी सड़क की सरपंच श्रीमती गुलाब दिनेश पटेल ने गालियों मोहल्ले में स्वयं झाड़ू लगाकर साफ-सफाई में ग्रामीणों के साथ श्रमदान किया। इस अवसर पर सरपंच संजय पाराशर, पंचायत सचिव राजेश तिलक, विशाल राजवंश आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button