Uncategorized

खेत में सब्जी के लिए धरती के फूल खोद रहे बच्चों को 3 हैंड ग्रेनेड मिले!

हरदोई । हरदोई जिले के गांव में खेत में सब्जी के लिए धरती के फूल खोद रहे बच्चों को 3 हैंड ग्रेनेड मिले जिन्हें बच्चे खिलौना समझकर अपने घर ले गए। हैंड ग्रेनेड देखते ही परिजनों के होश उड़ गए और परिजनों ने ग्रेनेडों को खेत में रखवा दिया और भाग गए। सूचना मिलने पर पहुंचे कोतवाल और पुलिसकर्मियों ने जांच की और उच्चाधिकारियों को सूचना दी। इससे गांव में अफरा तफरी का माहौल है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव नाउ नगला में शुक्रवार को गांव निवासी कमलेश पुत्र त्रियुगी सिंह निवासी नाउ नगरा थाना लोनार के आम के बाग से गांव के ही बच्चे छोटू पुत्र सर्वेंद्र व विजेंद्र पुत्र धर्मपाल राठौर धरती के फूल खोद रहे थे। इसी दौरान उनको 3 हैंड ग्रेनेड मिले, जिनको बच्चे खिलौना समझकर अपने घर ले गए। परिजनों ने ग्रेनेडों को वही रखवा दिया। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सीओ हरपालपुर विनोद द्विवेदी, कोतवाल विनोद कुमार यादव, एसआई कैलास यादव, कांस्टेबल तेजवीर गोला, सुनील सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों ने देखा तो लाइव ग्रेनेड प्रतीत हो रहे हैं।

Related Articles

Back to top button