मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे एमसीयू के रीवा परिसर का लोकार्पण
रीवा/भोपाल । माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के रीवा परिसर के नए भवन का लोकार्पण बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्चुअल माध्यम से करेंगे। लोकार्पण कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के जनसंपर्क एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल उपस्थिति रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.(डॉ.) के.जी. सुरेश करेंगे। पूर्व में यह परिसर शिल्पी प्लाजा में संचालित हो रहा था। गौरतलब है कि नए भवन में क्लासरुम,सभागार, सेमिनार हॉल,कॉन्फ्रेंस रुम, अत्याधुनिक कम्प्यूटर लैब, अतिथि गृह पुस्तकालय जैसी सुविधाएं हैं। कम्यूनिटी रेडियो, टीवी स्टूडियो और स्टूडेंट सेंटर भी बन कर तैयार है। कुलपति प्रो. सुरेश ने बताया कि रीवा परिसर में शीघ्र ही सामुदायिक रेडियो का प्रसारण शुरु किया जायेगा। प्रो सुरेश ने नवीन परिसर उद्घाटन को विश्वविद्यालय की यात्रा में एक मील का पत्थर बताया। उन्होंने उम्मीद जताई की आने वाले दिनों में विंध्याचल स्थित परिसर न सिर्फ अपने क्षेत्र में बल्कि पूरे प्रदेश और देश में अपनी गुणवत्ता के लिए विशिष्ट पहचान भी बनाएगा। मंगलवार को कुलपति प्रो.सुरेश ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मध्यप्रदेश आवासीय एवं अधोसंरचना के अधिकारियों के साथ समीक्षा की।