Chess competition begins : नवोदय में 14वीं राष्ट्रीय शतरंज प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ – 8 रीजन शामिल

Chess competition begins : जवाहर नवोदय विद्यालय भोपाल में तीन दिवसीय चौदहवीं राष्ट्रीय शतरंज समागम प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन, मार्च पास्ट एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ संपन्न हुआ। नवोदय विद्यालय समिति के आठ रीजन चंडीगढ़, हैदराबाद, जयपुर, लखनऊ, पटना, पुणे, शिलांग, भोपाल ने सहभागिता की। जिसमें भोपाल रीजन ने मेजवानी की। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षका श्रीमती काव्य दुबे एवं डॉ. उपमा सिंह द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुमताज खान उपाध्यक्ष एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, विशेष अतिथि संजय भारद्वाज द्रोणाचार्य, अवॉर्डी मनीष बिल्लोरे प्रिंसीपल सिस टैक कॉलेज भोपाल एवं कार्यक्रम की अध्यक्ष सहायक आयुक्त गीतिका शर्मा, क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल संभाग, क्लस्टर इंचार्ज सहायक आयुक्त टी. जयश्री, प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय भोपाल ज्योति सिंह, प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय रायसेन जितेंद्र कुमार मिश्रा, उप प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय सीहोर रीता खत्री, उप प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय भोपाल पुष्पा सिंह एवं सभी नवोदय विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।