Uncategorized

आप घोटालेबाज मुख्यमंत्री के रूप में पहचाने जाएंगे : चौधरी राकेश सिंह

भिंड । तथाकथित पटवारी भर्ती घोटाले को लेकर उपजे विवाद में कांग्रेस के पूर्व मंत्री एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष रहे वरिष्ठ नेता चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी ने बयान जारी कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री जी आपके कार्यकाल में डम्फर घोटाला, व्यापम घोटाला, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के कॉलेज का घोटाला, कृषि विस्तार अधिकारी घोटाला और अब पटवारी घोटाला आपके मंत्रियों और विधायकों की संस्थाओं में ही क्यों हो रहे हैं। आखिर पैसे की हवस आपको और आपके नेताओं को कहां ले जायेगी।

आप घोटालेबाज मुख्यमंत्री के रूप में मध्यप्रदेश में पहचाने जाएंगे। मध्यप्रदेश का बेरोजगार बच्चा आपके शासनकाल में 18 से 36 वर्ष का हो गया। आपने योग्यता के सामने अयोग्य व्यक्ति को पैसों के दम पर आपने चयनित करने का काम किया है इसलिए अपनी अंतरात्मा को झकझोरें जो कि है नहीं अगर है तो तुरंत इस्तीफा दें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button