Featured

चंद्रबाबू की जमानत पर 21 को सुनवाई

हैदराबाद । आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की जमानत याचिका पर मंगलवार को आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने दलीलें सुनने के बाद 21 सितंबर तक सुनवाई स्थगित कर दी। नायडू को 371 करोड़ रुपए के स्किल डेवलपमेंट स्कैम में 9 सितंबर को सीआईडी ने गिरफ्तार किया था। इससे पहले 13 सितंबर को नायडू के वकीलों ने आंध्र हाई कोर्ट से सीआईडी की एफआईआर रद्द करने और अंतरिम जमानत की मांग की थी। इसे कोर्ट ने 19 सितंबर तक टाल दिया था। आज हुई सुनवाई के बाद कोर्ट ने एक बार फिर 21 सितंबर तक सुनवाई स्थगित कर दी है।

Related Articles

Back to top button