सीजीएसटी सेन्ट्रल एक्साईज मुख्य आयुक्त बिदाई समारोह संपन्न

भोपाल। फेडरेशन ऑफ मध्यप्रदेश चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री के कॉंफ्रेंस हॉल में 6 सितम्बर 2023 को नवनीत गोयल, मुख्य आयुक्त, सीजीएसटी सेन्ट्रल एक्साईज एंड कस्टम भोपाल जोन (मप्र एवं छत्तीसगढ़) के पश्चिम बंगाल स्थानांतरण होने पर विदाई समारोह का अयोजन किया गया। इस अवसर पर फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. आर.एस. गोस्वामी ने प्रदेश में नवनीत गोयल के आने के पश्चात् जीएसटी संबंधी समस्याओं के तेजी से निराकरण करने के लिए धन्यवाद दिया एवं बताया कि नवनीत गोयल ने व्यापारियों एवं उद्योगपतियों की समस्या को समझते हुए उचित समाधान दिए।
इस अवसर पर तेज कुलपाल सिंह पाली, अध्यक्ष भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री, सुनील जैन 501, उपाध्यक्ष कैट मध्यप्रदेश, सुनील अग्रवाल संयुक्त अध्यक्ष कैट मध्यप्रदेश, मुरली हरवानी चेयरमैन कैट मध्यप्रदेश, श्याम राठौर ट्रुबा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट भोपाल, राजीव जैन, रवि तलरेजा, अशोक पटेल, मुनिंदर वैद्य, प्रवीण आचार्य आदि उपस्थित रहे।