नई दिल्ली । घरेलू सामान एवं स्टेशनरी विनिर्माता सेलो वर्ल्ड का शेयर सोमवार को अपने निर्गम मूल्य 648 रुपये पर करीब 28 फीसदी की तेजी के साथ सूचीबद्ध हुआ। बीएसई पर कंपनी का शेयर अपने निर्गम मूल्य से 28.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 831 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 28.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 834.70 रुपये पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 27.93 प्रतिशत की उछाल के साथ 829 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। सुबह के कारोबार के दौरान कंपनी का बाजार मूल्यांकन 16,769.44 करोड़ रुपये था। सेलो वर्ल्ड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बिक्री के आखिरी दिन 38.90 गुना अभिदान मिला था। इसका मूल्य दायरा 617-648 रुपये प्रति शेयर था।
Related Articles
किसानों को बर्बाद कर अपनी सत्ता आबाद करने की भाजपाई कोशिश औंधे मुंह गिरेगी : सुरजेवाला
September 6, 2023
गलत ट्रैक पर दौड़ी कालिंदी एक्सप्रेस
September 28, 2023
Check Also
Close