Madhya PradeshSports

बंसल कालेज में आयोजित CATC 19/PRE-VSC-I

Bhopal : एम.पी. एयर स्कॉड्रन एन सी सी द्वारा आयोजित शिविर जो की बंसल कॉलेज कोकता बाई पास में दिनांक 02 सितंबर 2023 से 11 सितंबर 2023 तक आयोजित किया जा रहा है। उक्त शिवर मे एन. सी. सी कैडेटो को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का जैसे शस्त्र विद्या, फायरिंग, स्कीट
फायरिंग, Microlight flying, एवम परेड का प्रशिक्षण दिया जा रहा है और एस.एस.बी सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे है। अत 5 सितम्बर को टीचर्स डे का भी आयोजन किया गया। इस एन.सी.सी केम्प का आयोजन GROUP CAPTAIN RS JADHAV Commanding officer के नेतृत्व में किया जा रहा है। इसमें RDC के Best cadet का चयन प्रक्रिया भी आयोजित हो रही है।

Related Articles

Back to top button