
दबंगो और महिलाओं ने की थी पिटायी
Case against 10 people for beating BJP leader : जनपद में बुधवार को कुछ महिलाओं ने भाजपा नेता और जिला सहकारी क्रय विक्रय समिति के चेयरमैन मुकेश धामा की कुछ दबंगो और महिलाओं ने पिटायी कर दी इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।महिलाओं ने तो उन पर चप्पलें भी बरसायीं थीं। उनके कपड़े भी फाड़ दिए थे औऱ गला दवाकर उनकी हत्या की भी कोशिश की गयी।बीजेपी नेता की पिटायी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।केस दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।भाजपा नेता मुकेश धामा धर्मशाला से जुड़े एक विवाद की जानकारी करने गए। इसी दौरान वहां मौजूद महिलाएं और पुरूष भड़क गए जिन्होंने उनकी जमकर पिटाई लगा दी और पिटाई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।