FeaturedMadhya PradeshUncategorized

करियर प्रदर्शनी तथा करियर कॉफ्रेंस का आयोजन आज

भोपाल । क्षेत्रीय शिक्षा संस्‍थान के ऑडिटोरियम में करियर प्रदर्शनी तथा करियर कॉफ्रेंस का आयोजन आर. आई. ई. के डी. सी. जी. सी. के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न रोजगार एवं मानसिक स्वास्थ्य के विषय में संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी तथा करियर कॉफ्रेंस में पुलिस सेवा क्षेत्र में करियर विषय पर विशेष वक्‍ता का अभिभाषण रहेगा। जिसका विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर क्षेत्रीय शिक्षा संस्‍थान के प्राचार्य प्रा. जयदीप मंडल, मुख्‍य अतिथि के रूप में डॉ. दीपक पालीवल जॉइन्‍ट डायेरक्‍टर, विशिष्‍ट अतिथि के रूप में कर्नल अजय कोहली उपस्थित रहेगें।
विद्यार्थियों के लिए पुलिस सेवा में उपलब्ध रोजगार अवसर हेतु श्री विनय पॉल साहब(AIG आसूचना ) स्पेशल ब्रांच भोपाल द्वारा करियर काउंसलिंग के जरिए विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया जाएगा ।

Related Articles

Back to top button