Featured

मालगाड़ी से कार टकराई

कोरबा ।  कोरबा-पश्चिम क्षेत्र के दीपका रेलवे फाटक के समीप मालगाड़ी ने कारको अपनी चपेट में ले लिया। फाटक पार करने के दौरान यह हादसा हुआ। हादसे के दौरान कार में महिला व बच्चे सवार थे। जो बाल-बाल बच गए। हादसे के समय उपस्थित जनसमूह के द्वारा हादसे का कारण भीड़-भाड़ व व्यस्तम सड़क को बताया जा रहा है। कार सवार रायपुर से बालको की ओर जा रहे थे। बताया जा रहा हैं की एक ओर फाटक नहीं होने के कारण इस तरह की स्थिति निर्मित होती है। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों का आक्रोश भी देखने को मिला। उन्होंने रेल प्रबंधन पर आरोप लगाती हुए कहा कि एक तरफ का फाटक नहीं है। जिसे सुधारने की दिशा में पहल नहीं की जा रही है। मार्ग पर भारी वाहनों का दबाव बना रहता है ऐसे में क्रासिंग पार करने की जल्दी लोगों को रहती है। फाटक नहीं होने के कारण लोग जल्दबाजी में क्रासिंग में घुस जाते है।

Related Articles

Back to top button