
भोपाल । हाकी ओलंपियन कैप्टन रूप सिंह के भतीजे व मेज़र ध्यान चंद के हाकी ओलंपियन पुत्र अशोक कुमार ने बी एस एफ अकादमी में प्रशिक्षणरत असिस्टेंट कमांडेंट व एथलेटिक्स टीम को प्रेरक व्याख्यान दिया । बीएसएफ टेकनपुर प्रशिक्षण केन्द्र आई जी के एल शाह,
ने कार्यक्रम के अंत में अशोक कुमार को स्मृति चिन्ह भेंट किया । इस अवसर पर अकादमी के अन्य अधिकारी व अनुदेशक भी इस कार्यक्रम में शामिल हुये । प्रशिक्षणरत सहायक कमांडेंट ने माननीय अतिथि का आभार व्यक्त किया।