
दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को जल्द ही नया चेयरमैन मिलने वाला है। 29 जून को SBI के चेयरमैन पद के लिए इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा, जिसे वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (FSIB) द्वारा संचालित किया जाएगा। SBI के वर्तमान चार प्रबंध निदेशकों में से तीन इस इंटरव्यू में शामिल होंगे। चौथे प्रबंध निदेशक, आलोक कुमार चौधरी, अपने रिटायरमेंट के कारण इस प्रक्रिया में शामिल नहीं होंगे। SBI के मौजूदा चेयरमैन, दिनेश कुमार खारा, 28 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति इस चयन पर अंतिम निर्णय लेगी।