Business

भारत में रिज़्टा की डिलीवरी शुरू

नई दिल्ली । भारत में एथर एनर्जी ने रिज़्टा ई-स्कूटर की डिलीवरी शुरू कर दी है। स्कूटर की डिलीवरी अभी चुनिंदा शहरों में की जा रही है। सीईओ तरूण मेहता ने सोशल मीडिया पर इसका ऐलान किया है। फिलहाल यह डिलीवरी,अहमदाबाद, दिल्ली, लखनऊ, आगरा, जयपुर, नागपुर और आंध्र प्रदेश में शुरू हुई है।
जल्द ही कंपनी अन्यों शहरों में भी इसकी डिलीवरी शुरु करेगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो बैटरी पैक दिए गए हैं। पहला 2.9 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक, जो सिंगल चार्ज पर 105 किमी की रेंज और दूसरा 3.7 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक 125 किमी की रेंज देने का दावा करता है।इस स्कूटर को आईपी67 की मानक रेटिंग भी मिली हुई है।अथेर रिज्टा में टीएफटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, पार्क असिस्ट, ऑटो हिल होल्ड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें स्मार्ट ईको और जिप मोड मिलते हैं। अथेर रिज्टा 0-40 केएमपीएच की स्पीड 3.7 सेकंड में हासिल कर सकता है। इसकी टॉप स्पीड 80 किमी/प्रतिघंटा है।

Related Articles