विश्व पर्यटन दिवस पर भीमबेटका में आईएमपीसीसी की बैठक, हेरिटेज वॉक का आयोजन
भोपाल: विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर शुक्रवार को विश्व धरोहर स्थल भीमबेटका में अंतर-माध्यम प्रचार समन्वय समिति (आईएमपीसीसी) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए पीआईबी के अपर महानिदेशक श्री प्रशांत पाठराबे ने अगस्त और सितंबर में हुए गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू का इंदौर और उज्जैन दौरा 18 और 19 सितंबर को हुआ, जिसकी पब्लिसिटी पीआईबी, भोपाल ने प्रभावी तरीके से की।
श्री पाठराबे ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन के इंदौर दौरे का भी उल्लेख किया, जहां उन्होंने मंत्रालय की विभिन्न इकाइयों की समीक्षा की। उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पीआईबी भोपाल द्वारा विभिन्न स्थलों पर पौधारोपण की जानकारी साझा की। इसके तहत अब तक चार विभागों में पौधे लगाए जा चुके हैं।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधीक्षण पुरातत्वविद् श्री मनोज कुर्मी ने भी बैठक में हिस्सा लिया और बताया कि एएसआई ने इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय के सहयोग से एक प्रदर्शनी का आयोजन किया है।
बैठक के बाद, भीमबेटका परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण किया गया, जिसमें पीआईबी के अपर महानिदेशक श्री पाठराबे और अन्य सदस्यों ने पौधे लगाए। इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।
सदस्यों ने ऐतिहासिक स्थल भीमबेटका में ‘हेरिटेज वॉक’ का भी आनंद लिया, जहां उन्होंने आदि-मानव द्वारा बनाए गए शैलचित्रों की खूबसूरती का अवलोकन किया। पाषाण कालीन शैल चित्रों के ऐतिहासिक महत्व को समझने का अवसर मिला, जो सदस्यों को मंत्रमुग्ध कर गया।
इस कार्यक्रम में सीएसआईआर-एम्प्री के प्रधान वैज्ञानिक श्री सतानंद मिश्रा, दूरदर्शन समाचार भोपाल के श्री श्रीकांत सुकुमार, सीबीसी भोपाल के श्री शारिक नूर, और अन्य केंद्रीय सरकारी विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
इस प्रकार, भीमबेटका में आयोजित यह बैठक न केवल आईएमपीसीसी की गतिविधियों को साझा करने का मंच बनी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति भी जागरूकता बढ़ाने का अवसर प्रदान किया।