Business

अडानी समूह ने केएसके महानदी पावर के लिए लगाई ऊंची बोली

मुंबई । अडानी समूह अपने पोर्टफोलियो में तेजी के साथ बढ़ोतरी कर रहा है। सूत्रों से ‎मिली जानकारी के मुता‎बिक अडानी पावर ने दिवाला कार्यवाही के तहत चल रहे केएसके महानदी पावर के 1,800 मेगावाट के प्लांट के लिए 27,000 करोड़ रुपए की सबसे ऊंची बोली लगाई है। बोली लगाने वाली कंपनियों की लिस्ट में एनटीपीसी भी शामिल है। गौरतलब है ‎कि अडानी पावर की तरफ से बोली की रकम से 92 प्रतिशत कर्जदाताओं की रिकवरी हो जाएगी। कंपनी के ऊपर कुल 32,240 करोड़ रुपए का कर्ज बताया जा रहा है। शुक्रवार को अडानी पावर के शेयर 1.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 726.40 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। पिछले 6 महीने के दौरान अडानी पावर के शेयरों की कीमतों में 33 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी ने बताया कि बैंकों को कुल 10 वित्तीय बोलियां प्राप्त हो चुकी हैं। रिपोर्ट के अनुसार अडानी पावर के अलावा कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स, कोल इंडिया, एनटीपीसी, वेदांता, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, नविन जिंदल के मालिकाना हक वाली कंपनी जिंदल स्टील एंड पावर, आईलैब इंडिया स्पेशल फंड, रश्मि मेटालिक्स और श्रीशा होल्डिंग्स है। इसी साल फरवरी में जानकारी ‎मिली थी कि केएसके महानदी पावर के लिए एनटीपीसी ने भी बोली लगाई है। सरकार कंपनी ने 5000 करोड़ की वैल्यूएशन तय किया था। जबकि अब अडानी पावर उस वैल्यूएशन 5 गुना अधिक मूल्य अदा करने को तैयार है। तब एनटीपीसी की बोलीं की रकम की जानकारी सामने नहीं आई थी।

Related Articles