Madhya Pradesh

मुरैना : जमीनी विवाद को लेकर चली गोलियां, 1 की मौके पर मौत, जानिए पूरा मामला

Firing In Morena मुरैना : मुरैना में आए दिन गोली चलने की वारदात सामने आ रही है। मुरैना का माहौल पूरी तरीके से बदल चुका है। बता दें कि यहां गोली चलने की वारदातें आम बात हो चुकी है। पुलिस और प्रशासन का खौफ यहां के लोगों के अंदर से खत्म हो चुका है। जिसका एक ताजा मामला फिर सामने आया है, जहां जमीनी विवाद को लेकर एक भाई दूसरे भाई की हत्या कर दी। जिससे इलाके में सनसनी फैली हुई है। आइए विस्तार से जानें…

मृगपुरा गांव का मामला

दरअसल, मामला सराय छोला थाना इलाके के मृगपुरा गांव का है। जब एक परिवार के बीच जमीन को लेकर पिछले 1 साल से विवाद चला रहा था। जिसमें से एक पक्ष चाहता था कि जमीन का बंटवारा हो जाए जबकि दूसरे पक्ष का कहना था कि बुआ उनके पास रहती है इसलिए जमीन उन्हें मिलनी चाहिए। बता दें कि बुआ की 4 बीघा जमीन थी। जिसके लिए चाचा और ताऊ के लड़कों के बीच विवाद चल रहा था। जिसको लेकर दोनों पक्षों में कल रात तनातनी हुई और विवाद इतना बढ़ गया कि गोली चलने की नौबत आ गई। इस दौरान पीठ में गोली लगने से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरे पक्ष से भी एक व्यक्ति को पैर में गोली लगी है। जिसके कारण वह घायल हो गया।

जानें मामला

बता दें कि बुआ के कोई औलाद नहीं थी। वह रमेश परमार के साथ रहती थी। जिसकी शादी नहीं हुई थी। इसलिए वह अपने बड़े भाई के परिवार के साथ रहती थी। वहीं, सोमवार की रात रमेश अपने मकान के पीछे खेत में टॉयलेट के लिए गया हुआ था। इस बीच राधेश्याम परमार और उनके परिवार के लोग ने उनकी पीठ में गोली मार दी। रमेश के बड़े भाई ने यह देखा तो वह भी बंदूक निकाल लाए और राधेश्याम परमार के पैर में गोली मार दी। जिससे वह भी घायल हो गया।

जांच जारी

इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही, मृतक के शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल, मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस का तहना है कि दोनों पक्षों के पुरुष घर से गायब हैं। ग्रामीण भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button