जुआ खिलाने को लेकर बदमाशो के दो गिरोह मे झगड़े के दौरान चली गोलिया
भोपाल। राजधानी के एमपी नगर थाना इलाके में जिला अदालत के पीछे स्थित दुर्गा नगर में बीती रात उस समय दहशत फैल गई जब बदमाशो के दो गिरोहो के बीच हुई लड़ाई में कुख्यात बदमाश जुबैर मौलाना के गुर्गों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए नफीस उर्फ अदालत पर दो राउंड फायर कर दिए। गनीमत रही कि गोली नफीस को नहीं लगी वरना बड़ी घटना हो सकती थी। थाना पुलिस के अनुसार दुर्गा नगर में रहने वाला 38 वर्षीय नफीस उर्फ अदालत पिता अब्दुल वसीर थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। फिलहाल वह कबाड़े का काम करता है। उसने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया की शनिवार रात जुआ खेलने को लेकर फोन पर उसकी ऐशबाग निवासी कुख्यात बदमाश जुबैर मौलाना से बहसबाजी हो गई थी। फोन पर विवाद बढ़ने पर जुबैर मोलाना ने उसे धमकी दी थी। नफीस ने पुलिस को आगे बताया की जुबैर ने अपने गुर्गे सलमान, राजा और अन्य को उसे मारने कि नियत से उसके घर भेजा था। इससे बेखबर वह रात करीब 12 बजे अपने घर के भीतर था। उसी समय जुबैर मोलाना के गुर्गे सलमान एमआईजी और राजा बाइक से वहॉ पहुंचे और घर के बाहर खड़ी गाड़ियो में तोड़फोड़ करना करते हुए नफीस को धमकाते हुए बाहर आने को कहा। आवाजे सुनकर नफीस जैसै ही घर से बाहर आया तभी बाइक पर पीछे बैठे आरोपी ने उस पर दो फायर कर दिये। गोली चलते ही नफीस झुक गया जिससे गोली उसके ऊपर से निकल गई। फायरिंग के बाद बदमाश वहॉ से फरार हो गये। मामले में पुलिस ने सलमान एमआईजी, राजा के साथ ही जुबैर मौलाना के खिलाफ हत्या का प्रयास समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने जुबैर के खिलाफ हमले की साजिश रचने का केस दर्ज किया है। बताया गया है कि जुबैर और नफीस के खिलाफ शहर के कई थानों में संगीन मामले दर्ज हैं। दोनों ही अपने-अपने इलाके में जुआ-सट्टा खिलाने के को लेकर कुख्यात हैं। पुलिस ने आरोपियो को दबोचने के लिये इलाके की घेराबंदी की, लेकिन बदमाश पकड़ में नही आ सके।