Uncategorized
नाबालिग से गैंगरेप के गिरफ्तार आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर

इन्दौर ।समीपस्थ ग्राम खुड़ैल में 12 साल की आदिवासी नाबालिग बच्ची के साथ हुए गेंगरेप मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों रईस, अरमान उर्फ बट्टू और रईस के मकानों को बुलडोजर चला ज़मींदोज़ कर दिया गया। मामले में 12 साल की आदिवासी नाबालिग बच्ची से उक्त तीनो आरोपियों ने गैंगरेप किया था। डरते डरते बच्ची ने अपनी मां को पूरी घटना बताई थी तब मां परिवार के अन्य सदस्यो के साथ पुलिस थाना खुड़ैल पहुंची और शिकायत दर्ज कराई थी पुलिस ने तत्काल केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। कल सुबह एक आरोपी का मकान ढहा दिया गया था फिर शाम को 2 आरोपियों के मकान भी ढहा दिए गए।