Featured

इशान किशन और हार्दिक पांड्या की शानदार पारी, भारत ने बनाए 266 रन

कैंडी । श्रीलंका में कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर भारत ने एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के एक मैच में पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 266 रन बनाए। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे भारत की शुरुआत और अंतिम कुछ ओवरों की पारी अच्छी नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा को शहीन अफ़रीदी ने बोल्ड कर दिया। विराट कोहली भी शाहीन अफरीदी की गेंद पर चार रन बनाकर बोल्ड हो गए। शुभमन गिल को हारिस रऊफ ने बोल्ड कर दिया। श्रेयस अय्यर भी हारिस रऊफ की गेंद पर फखर ज़मान द्वारा लपक लिए गए। शीर्ष क्रम के यह चारों बल्लेबाज 20 – 20 रन भी नहीं बना पाए। लेकिन इसके बाद ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने मिलकर पारी को संभाल लिया। ईशान किशन ने लगातार चौथा अर्धशतक लगाते हुए 81 गेंद में नौ चौके और दो छक्के की सहायता से 82 रन बनाए। उन्हें हारिस रऊफ की गेंद पर बाबर आजम ने कैच किया। हार्दिक पांड्या को शाहीन अफ़रीदी ने आगा सलमान के हाथों कैच करवा दिया। पांड्या ने 90 गेंद में 7 चौके और एक छक्के की सहायता से 87 रन का योगदान दिया। निचले क्रम में रविंद्र जडेजा कुछ खास नहीं कर सके। 22 गेंद में 14 रन बनाने के बाद शाहीन अफरीदी की गेंद पर मोहम्मद रिजवान द्वारा कैच कर लिए गए। बुमराह ने 16 रन का योगदान दिया। बाकी के बल्लेबाज अंतिम ओवरों में कमाल नहीं दिखा सके। भारतीय टीम 48.5 ओवर में 266 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गई।

Related Articles

Back to top button