Madhya Pradesh

सिंचाई पम्प निकालने कुए में उतरे पिता पुत्र दोनों अचेत हुए फिर हुई मौत

बड़ा बेटा बचाने उतरा तो वह भी बेहोश अब जीवन मौत से जूझ रहा
-वजह सम्भवतः कुए की गहराई में आक्सीजन का अभाव
-एसङीओपी तहसीलदार एसडीएम मौके पर पहुंचे
Katani : कटनी से बीस किमी दूर शाहनगर विकासखंड (पन्ना ) के लुधगंवा गांव मे खेत मे बने गहरे कुए के अंदर स्थित बोरबेल का मोटर पम्प बाहर निकालने के लिए किसान पिता उतरा तो व्याकुल हो गया उन्हें इस अवस्था में देखकर बड़ा पुत्र भी उतर गया और दोनों अचेत होकर चीप की सीढ़ियों पर पड़े रह गए l पिता पुत्र को खोजते हुए छोटा पुत्र भी आया और कुए के भीतर अचेत पिता भाई को देखकर ग्रामीणों को आवाज दी और खुद उन्हें निकालने उतर गया और वह भी अर्द्धमूरछित हो गया l ग्रामीणों ने तीनों को बाहर निकाला और शाहनगर अस्पताल ले गए वहाँ से पिता व बड़े पुत्र को कटनी अस्पताल भेजा गया और कटनी आकर उनकी मौत हो गई छोटे बेटे को शाहनगर में ही भरती किया गया है और उसकी स्थिति नाजुक पर संभलने लायक बताई जाती है lमौके पर राजस्व व पुलिस विभाग पहुंच गया जिसने जगतविहीन कुए को ढांप दिया है l
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक मर्री सिंह राजगोंङ पिता चरण सिंह राजगोङ उम्र 55 वर्ष निवासी लुधगंवा जो शुक्रवार सुबह 9बजे अपने छोटे बेटे गुलजाॅर सिंह राजगोंड को लेकर मोटे हार स्थित धान की फसल देखने गया हुआ था l उसके निजी खेत मे जहां 20 फुट गहरे कुए मे ढाई हाऊस पाॅवर की इलेक्ट्रानिक मोटर लगी हुयी थी जिससे बोरबेल से वह पानी की सिंचाई करता था l गड्ढे मे पानी भर जाने से पम्प बाहर निकालने के लिए जैसे ही मर्री सिंह उतरा तो तड़पकर चीप की सीढ़ी पर निढाल हो गया उनकी सहायता के लिए बेटा गुलजार सिंह राजगोंङ पिता मर्री सिंह पिता की ये हालत देखते ही गङ्ङे की तरफ बढा और वह भी फङफङाकर गिर गया l कुछ देर बाद जब पिता एवं भाई घर नही पहूंचे तो बङा बेटा कल्याण सिंह राजगोंङ उम्र 45वर्ष खेत पहुंचा और कुए के भीतर पिता एवं भाई मूर्छित अवस्था मे देखकर समीप के किसानों को आवाज दी और वह भी गङ्ङे मे जा घुसा और आक्सीजन कम होने से वह भी बेहोश हो गया l इस स्थिति से ग्रामीण घबरा गए पूर्व सरपंच नरेश प्रताप सिंह ने 100ङायल से मदद मांगी l शाहनगर तहसीलदार कोमल सिंह एस ङी एम श्रुती अग्रवाल और थाना प्रभारी घनश्याम मिश्रा तुरंत घटना स्थल पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से बेहोश तीनों को बाहर निकाला अस्पताल भेजा जहां से पिता और छोटे पुत्र को कटनी अस्पताल भेजा गया और उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया l बड़ा बेटा शाहनगर में भरती है l उसकी स्थिति में सुधार दिख रहा है l उधर प्रशासन ने कुए को जगत से ढंक दिया है और गांव वालों को बोरबेल से दूरी बनाए रखने की सलाह दी है।
शाहनगर बी एम ओ सर्वेश लोधी भी सूचना पाकर घटना स्थल पर पहूंचेl शाहनगर स्वाथ्य विभाग की टीम मे बी पी एम दिनेश मिश्रा अकलिया प्रहाद सुपरवाईजर एम पी ङब्ल्यु सन्जू अहिरवार ए एन एम सरोज सिंह अमित साहनी एवं वाहन चालक हरिशरण श्रीवास्तव एवं पुलिस का समस्त पुलिस अमला सतत निगरानी बनाये हुये है। पवई एस ङी ओ पी सौरभ रत्नाकर भी पीङित लोगों को देखने शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहूंचे जहां बताया कि पन्ना सूचना दी है एफ एस एल की टीम भी घटना स्थल की जांच करेगी ।

इन्होंने कहा
मामला लुधगंवा गांव का है एक किसान के खेत मे बोरबेल मे गैस रिसाव हुआ है जिससे पिता पुत्र की मौत हो गयी है जबकी एक और बेटा कटनी जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है l ऐसा ही मामला जिले के गुनौर के झुमटा गांव मे आया था ओ एन जी सी विभाग को पत्र लिखा आखार कौन सी ऐसी गैस है। जिससे ये हादसा हो गया जांच आने के पश्चात ही पता चल पायेगाल
-सुश्री श्रुती अग्रवाल
एस डी एम शाहनगर

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button