Featured

बोल राधा बोल से आया था जूही के कॅरियर में उछाल

डर-डर के साइन की ऋषि कपूर की यह फिल्म्

मुंबई  । साल 1992 में बालीवुड जूही चावला की फिल्म बोल राधा बोल आई थी। इस फिल्म से जूही के करियर में काफी उछाल आया था। इस फिल्म में वह ऋषि कपूर के अपोजिट दिखी हैं। फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों काफी पसंद आई थी। इसके साथ ही फिल्म के गाने लोगों को काफी पसंद आए थे।

बोल राधा बोल फिल्म को डेविड धवन ने निर्देशित किया था। यह एक रोमांटिक, क्राइम, एक्शन फिल्म थी जो सिनेमाघरों में आते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी। लेकिन इस बात को बेहद कम लोग जानते हैं कि जिस फिल्म से जूही चावला, ऋषि कपूर संग खूब पसंद की गई थीं। दरअसल, उस फिल्म को करने से जूही चावला बेहद डरी हुई थीं। बता दें कि साल 1992 में जूही चावला की एक फिल्म रिलीज हुई थी, जिसमें उनका नाम राधा था। उस फिल्म का नाम राधा का संगम था। इस फिल्म को डायरेक्टर कीर्ति कुमार ने निर्देशित किया था। जूही गोविंदा के अपोजिट देखी गई थीं। हालांकि अफसोस यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म उस साल बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी। एक रिपोर्ट्स के अनुसार, राधा का संगम डिजास्टर साबित होने के बाद जूही चावला इतनी ज्यादा डर गई थीं कि वह इस राधा नाम से कोई फिल्म करना चाहती थी।

ऐसे में जब डेविड धवन ने उन्हें फिल्म बोल राधा बोल के लिए उन्हें अप्रोच किया तो चाह कर भी उस फिल्म को नहीं करना चाहती थीं क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं उनकी ये फिल्म भी फ्लॉप ना हो जाए। हालांकि इस बार ऐसा नहीं हुआ। बोल राधा बोल साल 1992 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल थी। बता दें कि जूही चावला अब भले ही कम फिल्में करती हैं लेकिन एक वक्त था जब उनके नाम की तूती बोलती थी। जूही चावला ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1986 में आई फिल्म सल्तनत से की थी। जूही के करियर को 37 साल हो चुका है। हालांकि उन्होंने ने बिजनेसमैन जय मेहता को 1997 में शादी कर बॉलीवुड से दूरी बना ली थीं।

अब वह फिल्मों कम एक्टिव हैं। सल्तनत फिल्म के बाद वह उन्होंने बॉलीवुड को उन्होंने 1986 में सल्तनत से अभिनय की शुरुआत की। उनकी पहली व्यावसायिक सफलता ब्लॉकबस्टर कन्नड़ फिल्म प्रेमलोक (1987) थी। उन्होंने लक्स न्यू फेस ऑफ द ईयर के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार जीता और महत्वपूर्ण और व्यावसायिक सफलता कयामत से कयामत तक , अमर प्रेम (1989), विक्की दादा (1989), लव लव लव (1989), प्रतिबन्ध (1990), स्वर्ग (1990), बेनाम बादशाह (1991), और राजू बन गया जेंटलमैन (1992) जैसी फिल्में दी।

Related Articles

Back to top button