Crime news ग्रेटर नोएडा : जेवर के मोहवलीपुर गांव में मंगलवार दिन रात दो पक्षों में आपस में विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। विवाद इस कदर बढा की दोनों पक्षों में जमकर पथराव व गोलियां चली। घटना में दोनों पक्षों के एक बच्चा सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों को ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से जेवर के निजी अस्पताल में भती कराया है। जहां से बच्चे की हालत को अति गंभीर देखते हुए नोएडा हायर सेंटर रेफर किया गया है ।
ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार रात को मोहवलीपुर में दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ। जिसमें नरेंद्र पुत्र यदवीर सिंह 40 वर्ष होरीलाल पुत्र मंगत सिंह 53 वर्ष मोहित पुत्र राकेश उम्र 12 वर्ष व कपिल पुत्र राजपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से मोहित 12 वर्ष की स्थिति सिर में गोली लगने से गंभीर हो गई। बच्चे की हालत को देखते हुए उसे नोएडा रेफर किया गया है। सभी मरीजो को आईसीयू में भर्ती कराया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। हालांकि मंगलवार दिन रात को घटना के कर्म का अभी पता नहीं चल पाया है। घटना के बाद पुलिस पर गांव में मौजूद है और तनाव की स्थिति है।
गांव में ठाकुरों के दो गुटों के बीच काफी समय से विवाद चला आ रहा है। कुछ दिन पूर्व भी आपस में झगडा हुआ था, जिसमें मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। मंगलवार रात को दोनों पक्ष आपस में फिर से भिड़ गए। पथराव और गोली चलने की बात सामने आ रही है। दोनों ओर से तीन लोगों को गोली लगी है। एक बच्चा सुमित भी गंभीर रूप से घायल है। बच्चे को गोली लगी है या पथराव में चोट आई है अभी स्पष्ट नहीं है। उसे नोएडा रेफर किया गया है। गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
–रूद्र कुमार सिंह एसीपी जेवर