Featured

बदमाशो के दो गुटो के बीच हुआ खूनी संघर्ष

राजीनाम के बहाने बुलाया था, दो घायल, एक की अगुलियां कटी, दूसरे की हालत नाजूक

भोपाल । राजधानी के अरेरा हिल्स थाना इलाके में स्थित रोशनपुरा चौराहा पर पीतल मंदिर के पास शनिवार रात करीब 8 बजे उस समय दहशत फैल गई, जब यहॉ बातचीत करने इकट्ठा हुए दो निगरानी बदमाशों के गुटो के बीच झगड़ा हो गया। देखते ही देखते एक गुट के बदमाशो ने दूसरे गुट के तीन युवकों पर धारदार हथियारो से जानलेवा हमला कर दिया। वारदात में दो युवक घायल हो गये, जिनमें से एक युवक के हाथ की अंगूलिया कट गई, वहीं दूसरे युवक के पेट, पीठ, पैर और चेहरे पर चाकू के हमले से गंभीर चोंटे आई है, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

थाना पुलिस के अनुसार करीम बक्श कॉलोनी, विदिशा रोड गौतम नगर में रहने वाले 24 वर्षीय मो. शाहरुख पिता अतीक ने पुलिस को बताया कि शनिवार देर शाम वह अपने दोस्तों के साथ वीआईपी रोड घूमने के लिये जा रहा था। रास्ते में उसके साथ जा रहे दोस्त शाहिद की शाहरुख खॉन नामक आदतन बदमाश से किसी बात को लेकर पुरानी रजिंश चल रही है। रास्ते में शाहिद को शाहरुख खॉन ने फोन कर उसे आपस में चल रहे विवाद में राजीनामा करने के लिये मिलकर बातचीत करने का कहते हुए रोशनपुरा चौराहा बुलाया था। मो. शाहरुख और शाहिद समेत उनके दो अन्य दोस्त रोशनपुरा चौराहा पर पहुंचे। वहॉ पहले से ही शाहरुक खॉन उसका साथी पप्पू चटका, विक्की वाहिद और एक अन्य साथी पहले से खड़े थे। रोशनपुरा पर बातचीत के दौरान थोड़ी देर बाद ही दोनों पक्षों में विवाद हो गया। बढ़ता विवाद मारपीट तक पहुंच गया इसी दौान शाहरुख खॉन ने अपने पास रखा चाकू निकालकर शाहिद पर ताबड़तोड़ वार करने शुरु कर दिये। हमले में शाहिद को पीट, पैर, चेहरे और पेट में चाकू लगने से गंभीर चोंटे आई। शाहिद को बचाने के प्रयास में बदमाशो ने उसके साथ मौजूद मो. शाहरुख पर भी चाकू से वार किये अपने बचाव के लिये उसने हाथ आगे किया जिसमें उसके हाथ की अंगुलियां बुरी तरह कट गई। वारदात के समय मौके पर काफी चहल पहल थी, खूनी संघर्ष देखकर वहॉ भगदड़ गच गई। चाकूबाजी के बाद आरोपी घायलो को जान से मारने की धमकी देकर भाग गये। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौके पर घायल हालत में मिले शाहिद और मो. शाहरुख के साथ ही एक अन्य घायल को इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल पहुंचाया। जहॉ शाहिद की हालत गंभीर बताई गई हैं। घायल मो. शाहरुख की शिकायत पर पुलिस ने शाहरुख खॉन, पप्पू चटका, विक्की वाहिद और उसके साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला कायम कर लिया है। सूत्रो के अनुसार बदमाश पप्पू चटका और जुबैर मौलाना की गैंग के बीच कई दिनों से अनबन चल रही है, कहा जा रहा है कि यह गैंगवार उसी रजिंश के कारण हुई है। पप्पू चटका पंचशील नगर में हुई एक हत्या के मामले में जेल में था, और कुछ समय पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया है। वहीं जुबैर मौलाना को एमपी नगर इलाके में हुए गोलीकांड में कुछ दिनों पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये रात से ही उनके संभावित ठिकानो पर लगातार दबिश दे रही है।

Related Articles

Back to top button