बीजेपी के घोषित प्रत्याशी का जन आशीर्वाद यात्रा में हुआ जमकर विरोध

इन्दौर । खंडवा से केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा रवाना की गई इन्दौर संभाग की जन आशीर्वाद यात्रा के महेश्वर पहुंचने के दौरान वहां उपस्थित सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां ले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के घोषित प्रत्याशी का जबरदस्त विरोध किया । जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ नारे भी लगाए और केंद्रीय नेतृत्व व भाजपा संगठन से प्रत्याशी बदलने की मांग की। उन्होंने भाजपा के घोषित प्रत्याशी को निर्दलीय कुमार की उपाधि दे दी है। बता दें कि महेश्वर से भाजपा के घोषित प्रत्याशी राजकुमार मेव ने 2018 में भाजपा के खिलाफ बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ा था, जिसके चलते भाजपा प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा व कांग्रेस प्रत्याशी ने एक तरफा विजय हासिल की थी। जिसके चलते वहां के स्थानीय कार्यकर्ताओं में उनके खिलाफ रोष आज जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान प्रकट हो गया। विरोध करते कार्यकर्ताओं ने हाथों में पकड़ी तख्तियों पर बीजेपी प्रत्याशी के विरोध में लिख रखा था कि निर्दलीय कुमार नहीं चलेगा नहीं चलेगा। यही नहीं विरोध करते कार्यकर्ताओं ने राजकुमार मेव समर्थकों पर जिला पंचायत, जनपद पंचायत, व छोटे चुनाव में भी निर्दलीय लड़कर भाजपा को हराने का आरोप लगाया जिसके चलते निचले स्तर पर भी भाजपा कार्यकर्ता मेव के खिलाफ लामबंद हो रहे हैं।