NationalpoliticsState Election 2023

भाजपा भगाओं देश बचाओ : लालू प्रसाद

देवघर । राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव सोमवार को देवघर पहुंचे। राजद के हजारों नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े, गाजे- बाजे के साथ सोमवार को एयरपोर्ट से लेकर देवघर परिसदन तक यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का स्वागत किया। इस मौके पर लालू प्रसाद यादव ने झारखंड के कोने-कोने से आए राष्ट्रीय जनता दल के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और सभी को संगठन मजबूत करने का निर्देश दिया। लालू ने कहा कि भाजपा भागाओ देश बचाओ। देश सभी का है और सभी के लिए बना है। नफरत फैलाने वाले पूरे देश में नफरत फैला रहे है। इस देश से नफरत फैलाने वालों को देश से भगाना है।

Related Articles

Back to top button