Madhya PradeshpoliticsState

भाजपा विधायक सुदेश राय ने सीहोर को आतंकवादी क्षेत्र बताया

Sehore politics : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में सीहोर विधायक सुदेश राय द्वारा दिए गए बयान से राजनीति में बवाल मच गया है। सीहोर विधायक सुदेश राय ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सीहोर कभी आतंकवादी क्षेत्र हुआ करता था। उनके इस बयान पर कांग्रेस नेता व अभिनेता विक्रम मस्ताल ने ट्वीट कर पूछा कि शांति के टापू में आतंकवादी कौन-कौन है। दरअसल, भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश में के सभी जिला और विधानसभाओं में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर नब्ज टटोल रही है। इसी के चलते सोमवार को सीहोर विधानसभा क्षेत्र में विधायक सुदेश राय के नेतृत्व में लीसा टॉकीज प्रांगण में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग व विधायक सुदेश राय द्वारा संबोधित किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक सुदेश राय ने सीहोर को आतंकवादी क्षेत्र होने की बात कह डाली, बोले सीहोर क्षेत्र पहले आतंकवादियों का क्षेत्र कहलाता था। अब शांति का टापू है जिससे सीहोर जिले की राजनीति गरमा गई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button