Featured

भाजपा महिला मोर्चा ने रेलवे स्टेशन पर लगाई मोदी टी स्टाल

सिरसा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को समर्पित मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े के तहत भाजपा महिला मोर्चा की ओर से रेलवे स्टेशन पर मोदी टी स्टाल लगाकर यात्रियों को चाय पिलाई गई। खास बात ये रही की मिट्टी के बर्तनों में चाय पिलाई गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि भाजपा प्रदेश सचिव सुरेंद्र आर्य ने शिरकत की, जबकि अध्यक्षता भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष जसविंद्र पाल पिंकी ने की। सर्वप्रथम सभी ने एक-दूसरे को प्रधानमंत्री के जन्मदिन की बधाई दी। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष जसविंद्र पाल पिंकी ने कहा कि प्रधानमंत्री सख्त व उदार तेवर से विश्व के सबसे ताकतवर नेता के रूप में उभरकर विश्व पटल पर देश का मार्ग दर्शन करा रहे हैं। जोकि देशवासियों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि नए भारत के शिल्पकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे देश की प्राचीन विरासत के आधार पर एक भव्य और आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव रखने का काम किया है। चाहे संगठन हो या सरकार, प्रधानमंत्री से हम सभी को सदैव राष्ट्रहित सर्वोपरि की प्रेरणा मिलती है। ऐसे अद्वितीय नेता के मार्गदर्शन में देशसेवा का अवसर मिलना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। इस मौके पर राज शर्मा, लखविंद्र कौर, पुष्पा सिंह, पूनम मल्होत्रा, सुमन सिंगला, रजनी, कौशल्या वर्मा एमसी, दर्शना रानी दड़बी, सुनीता, कुलवीर कौर सहित अन्य मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित थीं।

Related Articles

Back to top button