Featured

भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय बोले- नशे के शौकीन हो तो घर में पियो

इं

दौर । भाजपा महासचिव और इंदौर-1 के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने सराफा के नाइट कल्चर की तुलना वर्तमान नाइट कल्चर से की है। विजयवर्गीय ने कहा कि शहर में नया नाइट कल्चर नशा करने वालों का है। मैं इसका विरोधी हूं। विजयवर्गीय ने गुरुवार रात कहा कि नशे के जो शौकीन लोग हैं, मैं उनसे कहता हूं घर में पीयो। कमरे के अंदर पीओ। चौराहे पर मत झूमो। ये इंदौर की प्रतिष्ठा से जुड़ी हुई बात है। दुनिया में कहीं नाइट कल्चर नहीं था, लेकिन हमारे यहां नाइट कल्चर (सराफा) था। मैं 67 साल का हूं और बचपन से देख रहा हूं सराफा के नाइट कल्चर में लोग परिवार सहित आते हैं और जमकर खाते हैं। कांग्रेस ने उनके इस बयान पर आपत्ति ली है। विजयवर्गीय ने जिस जगह यह बयान दिया है, वो इंदौर-3 विधानसभा क्षेत्र में आता है। यहां से उनके बेटे आकाश विधायक हैं। दूसरी तरफ विजयवर्गीय खुद इस बार इंदौर-1 से प्रत्याशी हैं और वे लगातार वहां नशे को मुद्दा बना रहे हैं। ऐसे में उनके बयान के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई है। कांग्रेस प्रदेश सचिव और प्रवक्ता राकेश सिंह यादव का कहना है कि नशा कहीं भी और किसी भी तरह का हो, उसे इस तरह प्रमोट नहीं किया जाना चाहिए। विजयवर्गीय यह कहकर क्या संदेश देना चाह रहे हैं कि शौकीन हो तो घर में बैठकर पीयो। गौरतलब है कि देशभर के लगभग 100 इन्फ्लुएंसर गुरुवार को इंदौर आए थे। रात में कैलाश विजयवर्गीय के साथ सभी सराफा पहुंचे। इस दौरान इन्फ्लुएंसर को विजयवर्गीय ने सराफा के नाइट कल्चर के पुराने किस्से सुनाए और हर एक व्यंजन चखवाया। दिल्ली और अन्य शहरों से आए इन्फ्लुएंसर का कहना था कि इंदौर के सराफा बाजार के बारे में बहुत सुना था, आज पहली बार यहां आकर देखा तो समझ में आया आखिर क्यों यह बाजार पूरे देश भर में प्रसिद्ध है।

Related Articles

Back to top button