Featured

Big gift to the youth of Purvanchal from the stadium : ‎शिवशक्ति के स्थान काशी में पूर्वांचल के युवाओं को ‎‎मिलेगी बड़ी सौगात : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने वाराणसी में रखी क्रिकेट 23स्टेडियम की आधारशिला, योगी, स‎चिन व गावस्कर हुए शा‎मिल

वाराणसी । पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखते हुए कहा ‎कि ‎शिवशक्ति के स्थान काशी में बनने वाले स्टे‎डियम से पूर्वांचल के युवाओं को बड़ी सौगात मिलेगी। इससे आधुनिक, विश्व स्तरीय खेल बुनियादी ढांचे को विकसित करने के उनके दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक कदम होगा। इससे पूर्व पीएम मोदी ने शनिवार को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर लोगों का अभिवादन किया। स्टेडियम के शिलान्यास पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ सचिन तेंदुलकर भी मौजूद थे। वहीं सुनील गावस्कर, कपिल देव, रवि शास्त्री, बीसीसीआई सचिव जय शाह और बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला की भी उप‎स्थिति रही। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि आज मैं एक ऐसे दिन काशी आया हूं, जब चंद्रमा के शिवशक्ति पॉइंट पर भारत के पहुंचने का एक महीना पूरा हो रहा है। एक शिवशक्ति का स्थान चंद्रमा पर है और दूसरा शिवशक्ति का स्थान यहां काशी में है। उन्होंने कहा कि काशी में आज एक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी गई है। ये स्टेडियम न सिर्फ वाराणसी बल्कि पूर्वांचल के युवाओं के लिए वरदान जैसा होगा।

पीएम मोदी ने कहा कि इस स्टेडियम के पूरा होने पर 30,000 से ज्यादा लोग यहां बैठकर मैच देख पाएंगे। जबसे इस स्टेडियम की तस्वीरें बाहर आई है, उन्हें देखकर हर काशीवासी गदगद हो गया है। पीएम मोदी ने कहा कि आज क्रिकेट के जरिए दुनिया भारत से जुड़ रही है। नए नए देश क्रिकेट खेलने के लिए आगे आ रहे हैं। जाहिर है कि आने वाले दिनों में क्रिकेट मैचों की संख्या बढ़ने वाली है। उन्होंने कहा कि जब मैचों की संख्या बढ़ेगी तो नए स्टेडियमों की जरूरत भी पड़ेगी। तब बनारस का ये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम इस डिमांड को पूरा करेगा। ये पूरे पूर्वांचल का चमकता हुआ सितारा बनने वाला है।

उन्होंने कहा कि आज जिस स्टेडियम की आधारशिला रखी गई है, ये बस ईंट और कंक्रीट से बना एक मैदान नहीं बल्कि भविष्य के भारत का एक प्रतीक बनेगा। आज से एशियन गेम्स की शुरुआत हो रही है और मैं गेम्स में हिस्सा लेने गए सभी भारतीय खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं। मोदी ने दावा किया कि 9 वर्ष पहले की तुलना में इस वर्ष केंद्रीय खेल बजट तीन गुना बढ़ाया गया है। खेलो इंडिया प्रोग्राम के बजट में तो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 70 प्र‎तिशत की वृद्धि की गई है।

गांजरी, राजातालाब में बनने वाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से 30 एकड़ से अधिक क्षेत्र में विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने भूमि अधिग्रहण पर 121 करोड़ रुपये खर्च किए हैं और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस परियोजना पर लगभग 331 करोड़ रुपये खर्च करेगा। स्टेडियम की विषयगत वास्तुकला भगवान शिव से प्रेरणा लेती है, जिसमें अर्धचंद्राकार छत कवर, त्रिशूल के आकार की फ्लडलाइट और घाट सीढ़ियों पर आधारित बैठने की व्यवस्था के साथ स्टेडियम की क्षमता 30,000 दर्शकों के बैठाने की होगी जो लगभग 30 महीने में तैयार होगा।

Related Articles

Back to top button