Madhya Pradesh

Bhopal foods news : शाहपुरा चौपाटी बनेगा क्लीन स्ट्रीट फूड हब

Bhopal foods Street hub news : खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण, भारत सरकार के द्वारा प्रदेश में चार स्ट्रीट फूड हब को क्लीन स्ट्रीट फूड हब के रूप में विकसित किये जा रहा है । आयुक्त खाद्य सुरक्षा, मध्यप्रदेश डॉ सुदाम खाड़े के द्वारा भोपाल स्थित शाहपुरा चौपाटी को भी इस हेतु चुना गया है । नगरनिगम भोपाल के द्वारा शाहपुरा स्थित चौपाटी में व्यस्थित पार्किंग, शेड, जल निकासी, शुद्ध पेय जल, बैठक व्यवस्था आदि उपलब्ध कराया जायेगा ।

मंगलवार 22 अगस्त 2023 को भारतीय खाद्य संरक्षा और मानक प्राधिकरण, नई दिल्ली के दल के द्वारा शाहपुरा चौपाटी में वर्तमान स्थिति का जायजा लिया गया । खाद्य सुरक्षा प्रशासन भोपाल की ओर से इस दल को चौपाटी में उपस्थित दुकानों, उनके द्वारा लिये गये खाद्य पंजीयनों तथा खाद्य सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षणों की जानकारी प्रदान की गई । दल में शामिल जोशुआ लाम्बा, विजेता सिंघारी तथा समन जमान के द्वारा शाहपुरा चौपाटी की वर्तमान व्यवस्थाओं तथा स्थल को क्लीन स्ट्रीट फूड हब हेतु उपयुक्त बताया गया है ।

Related Articles

Back to top button